Janjgir News :पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रयास से जांजगीर में खुलेगा सर्वसुविधा युक्त लाईब्रेरी

जांजगीर. छग विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के सतत प्रयास से छ.ग. शासन द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर में 200 सीटर अत्याधुनिक लाईब्रेरी का निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दिया है. अब जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगर के वरिष्ठ साहित्यकार, प्रबुद्धजन व आम लोगों ने इस आशय का ज्ञापन पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के जन संपर्क कार्यालय में उनसे भेट कर सौंपा था जिस पर श्री चंदेल ने आस्वस्थ किया था कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर जल्द ही स्वीकृत करायेंगे। शासन द्वारा इसकी स्वीकृति की सूचना प्राप्त हुई है।



जांजगीर-चाम्पा जिले के जिला मुख्यालय में लगातार एक अच्छे व सुविधायुक्त पुस्तकालय की मांग लंबे अर्से से किया जा रहा था, अब कुछ ही समय बाद यह बहुप्रतिक्षित मांग भी साकार रूप लेगा। नगर व अंचल के वरिष्ठ साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों व छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा किये गये इस प्रयासों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं नगर के सभी पार्षदों, पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी के प्रति इसे स्वीकृति प्रदान करने के लिये अभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!