CG News: पूजा का प्रसाद खाने वालों को लगाई जा रही कुत्ता काटने वाली वैक्सीन, दहशत में पूरा गांव …जानें क्या है मामला

पखांजुर. पखांजुर के ग्राम विवेकानंद नगर में पूजा का प्रसाद खाने के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं । दरअसल 01 जून को विवेकानंद नगर गाँव में एक ग्रामीण के घर सत्यनारायण पूजा का आयोजन हुआ था। जिसमें गाय के कच्चे दूध से सिन्नी प्रसाद बनाया गया था। उस पूजा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे थे और प्रसाद खाया था।



लेकिन सिन्नी प्रसाद बनाने में जिन दो गायों के दूध का उपयोग किया गया था। उन दोनों गायों को गाँव के पागल कुत्तों ने काटा हुआ था। सत्यनारायण पूजा के लगभग 90 दिन बाद जब उन दोनों गायों की मौत हो जाती हैं तो गायों के मालिक खुद अस्पताल जाकर चोरी-छिपे रेबीज का वैक्सीन लगवा लेते हैं ।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

परन्तु जब ये बात धीरे-धीरे पूरे गाँव में फैलती है तो ग्रामीणों ने उन गायों के दूध से बने प्रसाद के खाने से रेबीज के संक्रमण का अंदेशा जताया। जिसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी को पूरी घटना की सूचना देते हुए गाँव में रेबीस वैक्सीनेशन की मांग की गई।

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम विवेकानंद नगर गांव में वैक्सीनेशन के लिए भेजी गयी है। अब तक लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों को रेबीज का वैक्सीन लगाया जा चुका है । साथ ही ग्रामीणों से उस सत्यनारायण पूजा में शामिल होने वाले तमाम लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

error: Content is protected !!