आजकल लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। मोबाइल को चार्ज करने की भी जरूरत होती है। कई बार मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है तो बार-बार चार्ज पर लगाना पड़ता है। कई लोग रात को मोबाइल चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं और सुबह उसे चार्जिंग पर से हटाते हैं।
वहीं ज्यादातर लोग मोबइल को 100% चार्ज करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो पहले इसके नुकसान जान लें।
बैटरी पर पड़ता है असर:
कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन को फुल चार्ज करेंगे, तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसकी वजह यह है कि मोबाइल की बैटरी लीथियम आयन की बनी होती है। लीथियम की बैटरी उस वक्त बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30 से 50% होती है। अगर आप हमेशा उसे 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है।
L
कब लगाना चाहिए फोन चार्जिंग पर?
कई लोग मोबाइल की बैटरी जब पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है तब उसे चार्ज पर लगाते हैं और 100% होने तक चार्ज करते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपके पास चार्जिंग की व्यवस्था उपलब्ध है तो आपको 20 फीसदी बैट्री रहने पर ही फोन चार्ज में लगा देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि 20 से 80 फीसदी तक बैट्री रहना आपके फोन के लिए ठीक रहती है। सैमसंग के अनुसार, आजकल अधिकतर फोन में लिथियम बैट्री होती है और इन्हें लगातार चार्ज करते रहने से इनकी लाइफ लंबी बनी रहती है। पहले पुराने फोन में दूसरी बैट्री आती थी और इनके काम करने का तरीका अलग है। इसके लिए बैट्री को 50 फीसदी से अधिक चार्ज रहने दें और बार बार डिस्चार्ज होने से बचाकर रखें।
पूरी रात चार्जिंग पर ना लगाएं फोन:
कई लोग पूरे दिन फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन काम अधिक होने की वजह से उन्हें चार्ज करने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वे अपने मोबाइल को इसे चार्ज करने का वक्त रात को ही मिलता है। लेकिन रात को कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर ना सोएं। रात को चार्ज करने से फोन फुल 100% चार्ज हो जाता है, जिससे फोन की बैटरी खराब का खतरा रहता है। इतना ही नहीं खराब क्वालिटी की बैटरी तो कभी-कभी पूरी रात चार्जिंग से फट सकती है।
बैड पर रखकर ना करें चार्ज:
कई लोग फोन के अक्सर लोग बैड पर रखकर चार्ज करते हैं। इससे भी खतरा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि बैड पर फोन रखकर जब चार्ज करते हैं, तो फोन गर्म हो जाता है, उससे बैड पर आग लगने का खतरा आ सकता है।
चार्ज करते वक्त ना करें फोन का इस्तेमाल:
कई लोगों की फोन को चार्जिंग के वक्त चलाने की आदत होती है। ऐसी आदत आपको खतरे में डाल सकती है। दरअसल चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फोन जल्दी से चार्ज नहीं होता है, जो कि बैटरी के लिए नुकसानदायक है।
वहीं ज्यादातर लोग मोबइल को 100% चार्ज करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो पहले इसके नुकसान जान लें।
बैटरी पर पड़ता है असर:
कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन को फुल चार्ज करेंगे, तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसकी वजह यह है कि मोबाइल की बैटरी लीथियम आयन की बनी होती है। लीथियम की बैटरी उस वक्त बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30 से 50% होती है। अगर आप हमेशा उसे 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है।
कब लगाना चाहिए फोन चार्जिंग पर?
कई लोग मोबाइल की बैटरी जब पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है तब उसे चार्ज पर लगाते हैं और 100% होने तक चार्ज करते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपके पास चार्जिंग की व्यवस्था उपलब्ध है तो आपको 20 फीसदी बैट्री रहने पर ही फोन चार्ज में लगा देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि 20 से 80 फीसदी तक बैट्री रहना आपके फोन के लिए ठीक रहती है। सैमसंग के अनुसार, आजकल अधिकतर फोन में लिथियम बैट्री होती है और इन्हें लगातार चार्ज करते रहने से इनकी लाइफ लंबी बनी रहती है। पहले पुराने फोन में दूसरी बैट्री आती थी और इनके काम करने का तरीका अलग है। इसके लिए बैट्री को 50 फीसदी से अधिक चार्ज रहने दें और बार बार डिस्चार्ज होने से बचाकर रखें।
पूरी रात चार्जिंग पर ना लगाएं फोन:
कई लोग पूरे दिन फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन काम अधिक होने की वजह से उन्हें चार्ज करने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वे अपने मोबाइल को इसे चार्ज करने का वक्त रात को ही मिलता है। लेकिन रात को कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर ना सोएं। रात को चार्ज करने से फोन फुल 100% चार्ज हो जाता है, जिससे फोन की बैटरी खराब का खतरा रहता है। इतना ही नहीं खराब क्वालिटी की बैटरी तो कभी-कभी पूरी रात चार्जिंग से फट सकती है।
बैड पर रखकर ना करें चार्ज:
कई लोग फोन के अक्सर लोग बैड पर रखकर चार्ज करते हैं। इससे भी खतरा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि बैड पर फोन रखकर जब चार्ज करते हैं, तो फोन गर्म हो जाता है, उससे बैड पर आग लगने का खतरा आ सकता है।
चार्ज करते वक्त ना करें फोन का इस्तेमाल:
कई लोगों की फोन को चार्जिंग के वक्त चलाने की आदत होती है। ऐसी आदत आपको खतरे में डाल सकती है। दरअसल चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फोन जल्दी से चार्ज नहीं होता है, जो कि बैटरी के लिए नुकसानदायक है।