जांजगीर-चाम्पा. खरौद नगर पंचायत की महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री और नशाखोरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने गांव में रैली निकाली, फिर रैली के साथ शिवरीनारायण थाना पहुंची और थाना घेराव कर नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी सागर पाठक को कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने रैली के दौरान जमकर नारेबाजी की और शराब की अवैध बिक्री को लेकर नाराजगी जताई. इस पर शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक ने कार्रवाई की बात कही.
दरअसल, खरौद नगर में 5 बड़े मोहल्ले हैं और सभी मोहल्ले में शराब की अवैध बिक्री जोर-शोर से जारी है. नशाखोरी की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इसका असर बच्चों पर पड़ रहा है. नशाखोरी की वजह से घरों और मोहल्ले में झगड़े बढ़ गए हैं. इसे लेकर महिलाओं ने अब मोर्चा खोल दिया और रैली निकालकर महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री पर विरोध जताया. महिलाओं ने पुलिस से हर तरह की नशाखोरी पर कार्रवाई करने की मांग की है.