देश की सबसे अमीर महिला फिर बनीं हरियाणा की MLA, निर्दलीय लड़कर बीजेपी-कांग्रेस को हराया…जानिए

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. इस चुनाव में हिसार सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं, क्योंकि यहां से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी थी. अब उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की है.



कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को 18,941 वोटों से हराया है. सावित्री जिंदल को 49,231 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 30,290 वोट मिले. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक कमल गुप्ता 17,385 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बता दें कि फोर्ब्स इंडिया ने सावित्री जिंदल को इस साल देश की सबसे अमीर महिला बताया था, 75 साल की सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप एंड इनहेरिटेड की मानद अध्‍यक्ष हैं. सावित्री के पति ओपी जिंदल का निधन साल 2005 में हुआ था, तब से वह अपने पति की कंपनी की पूरी जिम्‍मेदारी संभाल रही हैं. सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला की लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 39.5 अरब डॉलर है.

पति के निधन के बाद की थी राजनीति में एंट्री
सावित्री जिंदल ने 2005 में अपने पति के निधन के बाद राजनीति में एंट्री की. 2005 में वह हरियाणा की हिसार सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीतीं. सावित्री जिंदल का 2013 तक हिसार सीट पर कब्जा रहा.  इसके बाद वह 2009 में फिर से इसी सीट से चुनाव जीती थीं. उनके पास ये सीट 2013 तक रही.

क्या है हिसार का जातीय समीकरण? 
हिसार में 31 हजार पंजाबी, 24 हजार बनिया, 17 हजार सैनी, 16 हजार जाट और 11 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं. हिसार सीट पर 17 बार हुए चुनावों में 14 बार वैश्य, 2 बार पंजाबी, एक बार सैनी जाति से विधायक रहे हैं. हिसार विधानसभा सीट पर वैश्य मतदाताओं की तादाद अच्छी खासी है. हिसार शहर में कुल वोटर्स की बात की जाए, तो यहां पर 87243 पुरुष और 777782 महिला वोटर्स हैं.

सूबे में तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ी बीजेपी
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. बीजेपी हरियाणा में पिछले 10 साल से सत्ता में थी. इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कमाल कर दिया है. सूबे में बीजेपी जहां 49 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इंडियन नेशनल लोक दल 2 सीटों पर तो निर्दलीय तीन सीटों पर आगे हैं.

error: Content is protected !!