Crocodile Park Kotmisonar : मगरमच्छ संरक्षण के प्रति कोटमीसोनार क्रोकोडायल पार्क के केयरटेकर पुजारी सीताराम दास को राज्यपाल ने विशेष पुरुस्कार से किया सम्मानित

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के कोटमीसोनार में स्थित क्रोकोडायल पार्क के केयरटेकर पुजारी सीताराम दास को मगरमच्छ संरक्षण के प्रति उन्हें राज्यपाल के द्वारा विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है.



आपको बता दें, छ्ग का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क, कोटमीसोनार गांव में है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं. यहां पुजारी सीताराम दास की आवाज सुनकर मगरमच्छ भागे चले आते है. कह सकते हैं, मगरमच्छों के साथ उनका याराना है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Arrest : लूट का आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!