IND vs BAN: 38 साल के बांग्‍लादेशी क्रिकेटर ने किया संन्‍यास का एलान, भारत के खिलाफ इस दिन खेलेगा अपना आखिरी T20I मैच

नई दिल्ली. बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टी20 बुधवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा।



टी20 सीरीज के दौरान बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। 38 साल के बांग्‍लादेशी क्रिकेटर ने टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास का एलान कर दिया है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि उनका आखिरी मैच कौन सा होगा।

महमूदुल्लाह ने किया संन्‍यास का एलान
बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने दूसरे टी20 से पहले मंगलवार को दिल्‍ली में हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में संन्‍यास का एलान किया। उन्‍होंने बताया कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वह इस फॉर्मेट का अलविदा कह देंगे। सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 12 अक्‍टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 इंटरनेशनल में महमूदुल्लाह के आंकड़े
महमूदुल्लाह ने 1 सितंबर, 2007 को केन्‍या के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।
उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 139 टी20 इंटरनेशनल की 128 पारियों में 2395 रन बनाए।
इस दौरान उनकी औसत 23.48 की और स्‍ट्राइक रेट 117.74 की रही।
इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 64 रन है।
बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर ने टी20 इंटरनेशनल की 78 पारियों में 40 विकेट भी चटकाए हैं।
3/10 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

पहले टी20 में प्रदर्शन
टी20 सीरीज का पहला मैच ग्‍वालियर के माधवराव सिंधिया स्‍टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में महमूदुल्लाह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्‍होंने 2 गेंदों का सामना किया था और 1 रन बनाया था। साथ ही महमूदुल्लाह ने गेंदबाजी में हाथ नहीं आजमाया था।

error: Content is protected !!