Kisaan School : किसान स्कूल में किसानों को स्प्रेयर पम्प का किया वितरण, जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा बलौदा जनपद उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन हेतू आबंटन

जांजगीर-चाम्पा. जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा बलौदा जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव की अनुशंसा पर सब्जी प्रोत्साहन हेतू सिवनी समेत जाटा और बहेराडीह के 13 किसानों को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में स्प्रेयर पम्प का वितरण किया गया।



कृषक मित्र व वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि बलौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने अपने गोद ग्राम बहेराडीह में स्थित किसान स्कूल में किसानों को सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन के तहत बैटरी युक्त स्प्रेयर पम्प का वितरण बहेराडीह के महिला किसान ललिता यादव,साधना यादव, लंबोदर प्रसाद यादव, धनीराम यादव, शिवदयाल यादव आदि को वितरण किया गया। इसी तरह जाटा गांव के हीरामन कुर्मी समेत सिवनी के प्रगतिशील किसान चंद्रभान पाण्डे, लोचन प्रसाद राठौर, हेतराम राठौर, लखन लाल राठौर, कमलेश श्रीवास, अश्वनी कुमार राठौर और गणेश देवांगन आदि किसानों को वितरित किया गया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने कहा कि धान की खेती, दलहन और तिलहन की खेती के अलावा किसानों को सब्जी की खेती के लिए उद्यान विभाग किसानों को निरंतर प्रेरित कर रही है। वहीं ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा ग्राम बहेराडीह के महिलाओ को सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दो साल पहले दिया गया है। ऐसे किसानों को सब्जी प्रोत्साहन हेतू बैटरी युक्त स्प्रेयर पंप का वितरण किया गया है। इस मौके पर महिला कृषक श्रीमती पुष्पा यादव, राजाराम यादव, ललिता यादव, कृषक मित्र दीनदयाल यादव, व अन्य प्रगतिशील किसान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

error: Content is protected !!