KTM 250 Duke नए TFT डिस्प्ले के साथ हुई लॉन्च, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट समेत मिले कई फीचर्स

KTM ने अपनी 250 Duke को नए TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसमें LED DRL और 5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है। जिसे पहले 390 Duke में देखा जा चुका है। इस बाइक को साल 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि KTM Duke 250 में नया TFT डिस्प्ले मिलने के बाद कौन से नए फीचर्स मिले हैं।



क्या मिला नया
नया TFT डिस्प्ले मिलने के बाद अपडेटेड 250 Duke में 390 Duke की तीसरी जनरेशन से 5 इंच की TFT स्क्रीन और LED DRLs लिया गया है। इसे 250 Duke में लगने के बाद स्विचेबल रियर ABS, लैप टाइमर, नए स्विच और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिले है। इतना ही नई नई TFT स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और SMS अलर्ट भी दिया गया है।
इसमें नए डैश के साथ जाने के लिए चार-तरफ़ा मेनू स्विच दिया गया है। राइड असिस्ट के मामले में चीजें नहीं बदली गई हैं। वहीं, जो यह पहले ब्लैक एंड व्हाइट LCD डिस्प्ले के रूप में आती थी उसे KTM ने अब इसे ठीक कर दिया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती निःशुल्क सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल का किया गया वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर रहे मौजूद

इंजन
इसके इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 250cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन लगाया गया है, 31hp और 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नई जनरेशन का ट्रेलिस फ्रेम और कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम दिया गया है, जो लेटेस्ट 390 में देखने के लिए मिला था। बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' आयोजित, शिविर का 410 लोगों ने उठाया लाभ, भाजपा जिलाध्यक्ष, मालखरौदा जपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

कीमत
इसमें नया TFT डिस्प्ले लगने के बाद भी इसकी कीमत में कुछ हजार रूपये की बढ़ोतरी हुई है। 250 Duke की अब एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये हो गई है।

error: Content is protected !!