सांप काटने के 1 घंटे के भीतर पीड़ित के मूंह में डाल दें इस पत्ती का रस, तुरंत उतर जाएगा सांप का जहर

सांप को का सबसे जहरीला जीव माना जाता है लोग कहते हैं की साप के काटने से व्यक्ति की जान चली जाती है जबकि यह बात सरासर गलत है, आज तक साँप की कुल जातियाँ 550 हैं उनमें से सबसे ज्यादा जहरिले साँप मात्र 10 हैं वह साँप भी बहुत कम पाये जाते हैं और जब भी कोई जहरीला साँप काट लें तो व्यक्ति के शरीर में जहर को फैलने में समय लगता है और जितना तेज़ी से वह फैलता है उसी के अनुसार उसकी मृत्यु होती है ।



 

 

 

साँप का दंश बाहर होना ही लोगों की मौत का कारण बन जाता है । आपको जान कर हैरानी भी हो सकती है ज्यादा तर लोग सिर्फ खौफ के कारण ही अपनी जान दे देते हैं । यह सोच कर की उनको साँप ने कट लिया है । जबकि ऐसा नही होता की साँप ने इस्तना जहर भी डाला हो की व्यक्ति की मौत हो जाये । आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ खास जानकारी बताने जा रहे है । आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप साँप का जहर खत्म कर व्यक्ति को स्वस्थ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

 

 

द्रोणपुष्पी पौधेका नाम तो आपने सुना ही होगा , ये अकसर जंगली इलाकों में या सड़क के किनारे आसानी से लगा हुआ दिख जाता है। ये एक प्रकार का खरपतवार है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे गुम्मा नाम से भी जाना जाता है। अगर किसी को सांप काट लें तो द्रोणपुष्पी का सवरस निकाल कर रोगी को पिला देने से रोगी का जहर सिर्फ दस मिनट में उतर जाता है। सबरस का मतलब होता है इसके सम्पूर्ण पौधे का रस।

 

 

 

यदि किसी को साँप काठ लें और आपके पास कुछ भी ना हो तो मोर पंख हर घर में मिला है और आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है इसके आगे के भाग जहहन आँख बनी होती है उसको पीस कर पानी में मिला कर दंश पर अगने से बहुत ही जल्द साँप के जहर का असर उतार जाता है और व्यक्ति की जान बच जाती है ।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 

 

 

जहां साँप ने काट लिया हो वहाँ पर पहले प्लस के आकार में कट लगा दें और उसके बाद उसमें बिना बुझा चुना बारीक पीस कर लगा दें अब 2 बूंद पानी की उस पर दाल दें यह तरीका रोगी का सारा जहर खींच लेगा और उसको राहत भी लगेगी ।

 

 

सांप काटने से पीड़ित व्यक्ति को गिलोय की जड़ का रस निकाल कर पिलाने से सांप का जहर उतर जाता है। कभी -कभी सांप के काटे हुए व्यक्ति का शरीर नीला पड़ जाता है, उस स्थिति में गिलोय के रस को रोगी के कान, आँख और नाक में डालना चाहिए। इससे तुरंत लाभ मिलता है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

 

 

 

यह न्यूज केवल आपके जानकारी के लिए लिखी गई है। कुछ भी करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. ,खबरसीजी न्यूज जिम्मेदारी का दावा नहीं करता..

error: Content is protected !!