जांजगीर-चाम्पा. जिले की हजारों महिलाओं से करोड़ो रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में सैकड़ों महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची और कलेक्टर को समस्या बताकर न्याय की गुहार लगाई है. यहां कलेक्टोरेट पहुंचे विधायक व्यास कश्यप को भी महिलाओं ने समस्या से अवगत कराया.
महिलाओं से 30-30 हजार की ठगी हुई है. महिलाओं का आरोप है कि ज्यादा रुपये मिलने का लालच दिया गया था और फ्लोरा मैक्स कम्पनी, ठगी कर भाग निकली है.
महिलाओं का आरोप है कि अखिलेश सिंह ने खुद को फ्लोरा मैक्स कम्पनी का डायरेक्टर बताता था और अपने सदस्यों के साथ मिलकर महिलाओं को झांसे में लेता था. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने बैंकों से लोन दिलाकर खुद का व्यवसाय करने का झांसा दिया गया था.
फिर महिलाओं के नाम से लोन निकलवार कर फ्लोरा फाउंडेशन के सदस्य इसे खुद के खाते में जमा करते थे और महिलाओं रसीद दी जाती थी. महिलाओं का आरोप है कि जिले की हजारों महिलाओं से करोड़ो रूपये धोखाधड़ी कर फ्लोरा मैक्स कंपनी भाग गई है और कम्पनी के भागने के बाद महिलाओं के पास रिकव्हरी के लिए बैंक के अधिकारी पहुंच रहे हैं.