ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनांक-28 नवम्बर 2024 को उद्घोष 2024-25 वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। यह वार्षिक खेल उत्सव दिनांक-28 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कक्षा-नर्सरी से दूसरी (बाल-वाटिका) वर्ग में रेडी टू स्कूल, स्पून रेस, फ्रॉग रेस, बलून रेस, म्युजिकल चेयर इत्यादि खेल आयोजित करायी जायेगी।
कक्षा- तीसरी से पांचवी वर्ग में सेक रेस, कोन रेस, टग ऑफ वार, 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस, कोन बैंलेस, म्युजिकल चेयर इत्यादि गेम तथा कक्षा- छठवी से बारहवीं वर्ग में क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, डॉजबॉल, टग ऑफ वार, रिले रेस, कैरम, बेडमिंटन, चेस, थ्रोइंग, लान्ग जम्प, हाई जम्प, 200 मीटर रेस इत्यादि गेम आयोजित करायी जायेगी। आज दिनांक 28 नवम्बर 2024 को उद्घोष खेल उत्सव के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में व्यास नारायाण कष्यप (विधायक जिला-जाँजगीर-चाम्पा), विशिष्ट अतिथि के रूप में युवराज सिंह (क्रिकेट, डॉजबॉल नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट), अमन कहरा (डॉजबॉल नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट), रीना अंचल (कबड्डी नेशनल प्लेयर), गुलशन कुमार यादव (कबड्डी नेशनल प्लेयर) एवं सुमन कुमार (स्विमिंग नेशनल प्लेयर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पष्चात कैबिनेट मेंम्बर्स द्वारा फ्लैग होस्टिंग एवं टॉर्च जलाकर खेल उत्सव का उद्घोष किया गया। कैबिनेट मेंम्बर्स द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई। संस्था के खेल शिक्षक आशीष राऊत द्वारा विद्यार्थियों को खेल उत्सव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सर्वप्रथम खेल उत्सव की शुरूआत अतिथियों द्वारा डॉज बाल खेलकर किया गया। मुख्य अतिथि व्यास नारायण कष्यप द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए खेल के महत्व के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने खेल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बराबर प्रतिभागी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह को खेल उत्सव आयोजित करने के लिए बधाई दी। संस्था के आर.टी.ई. अंतर्गत में आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा विषेष उपहार प्रदान किया गया। इस उपहार में स्कूल बैग, कॉपी पुस्तकें एवं यूनिफार्म मुख्य अतिथि श्री कष्यप द्वारा दिलवाया गया।
आज प्रतिभागियों में मुख्य रूप से बाल वाटिका वर्ग में फ्रॉग रेस में कक्षा नर्सरी से अविनव लहरे (प्रथम), लियाना पटेल (द्वितीय), अर्नव यादव (तृतीय) स्पून रेस में तन्मय (प्रथम), आद्विक (द्वितीय), काव्या (तृतीय) रहे। कक्षा एल. के. जी. में फ्रॉग रेस में मोनिल भारती (प्रथम), वेदांषी साहू (द्वितीय), विषेष साहू (तृतीय)। स्पून रेस में प्रिंस (प्रथम), मीनल (द्वितीय), प्रदिप्ती (तृतीय) रहे। कक्षा यू.के.जी. में फ्रॅाग रेस में पार्थ (प्रथम), आराधना (द्वितीय), आरूषी अग्रवाल (तृतीय)। स्पून रेस में अग्र (प्रथम), भूमी (द्वितीय), सिद्धार्थ (तृतीय) रहे। कक्षा पहली में स्पून रेस में गौरी (प्रथम), वंषिका (द्वितीय), षिवांष (तृतीय) रहे। फ्रॉग रेस में आयुष (प्रथम), नव्या (द्वितीय), आर्दिक (तृतीय) रहे। कक्षा दूसरी ‘अ’ में स्पून रेस में रूद्रांष (प्रथम) यथार्थ (द्वितीय) अदिती, अथर्व (तृतीय) रहे। फ्रॉग रेस में दिव्यांष (प्रथम) सनय (द्वितीय) यष (तृतीय) रहे। कक्षा दूसरी ‘ब’ में स्पून रेस में मनवीर (प्रथम) एम.डी.मिजान (द्वितीय) सिद्धका पांडे (तृतीय) रहे। फ्रॉग रेस में अर्नव (प्रथम) आव्या (द्वितीय) वरून (तृतीय) रहे। कक्षा तीसरी ‘अ’ में शेक रेस में शौर्य अग्रवाल (प्रथम) सान्वी अग्रवाल (द्वितीय) सुविज्ञ सिंह (तृतीय) रहे। कक्षा तीसरी ‘ब’ में विषष्टि जैसवाल (प्रथम) आष्मी साण्डे (द्वितीय) आद्या कष्यप (तृतीय) रहे,। कक्षा चौथी ‘अ’ में शेक रेस में हम्जा कुरैषी (प्रथम) भविष्य शर्मा (द्वितीय) आसुतोष राठौर (तृतीय) रहे। कक्षा चौथी ‘ब’ में काव्यांष पाटले (प्रथम) सेजल कंवर (द्वितीय) पहर पाटनी (तृतीय) रहे, कोन रेस में अनय जांगड़े (प्रथम) यषस्वी शर्मा (द्वितीय) अंष साहू (तृतीय) रहे। कक्षा पांचवीं ‘अ’ सेक रेस में अयान जागड़े (प्रथम) नितिन सूर्यवंषी (द्वितीय) दिपेष (तृतीय) कोन रेस में ऋषभ राठौर (प्रथम) अयान जांगड़े (द्वितीय) नितिन सूर्यवंषी (तृतीय) रहे। कक्षा पांचवीं ‘ब’ सेक रेस में बादल सिंह गोंड़ (प्रथम) अन्वेषा साहू (द्वितीय) नीरज सिंह (तृतीय) कोन रेस में बादल सिंह गोंड़ (प्रथम) नीरज सिंह (द्वितीय) सीवांष पांडे (तृतीय) रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री योगेष देवांगन द्वारा किया गया। संपूर्ण खेल गतिविधियों की कमेंट्री (भाष्य विवरण) श्रीमती हन्ना देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एडमिन स्टाफ एवं ग्राउण्ड लेवल स्टाफ का विषेष योगदान रहा।