Sakti Cycle Thief : सक्ती में घर के बाहर खड़ी छात्रा की सायकल को चुरा ले गए चोर, थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. सक्ती के नारायण सागर मेन रोड में खड़ी छात्रा की सायकल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ 303(2) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, साज कुमार रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी सक्ती के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रही है, जो अपनी सायकल से स्कूल जाती थी. 23 अक्टूबर की सुबह उसकी बेटी अपनी सायकल उसकी सहेली के घर नारायण सागर मेन रोड के पास गई थी. जहां घर के बाहर सायकल खड़ी करके स्कूल चली गई. वापस आकर देखने पर सायकल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

फिलहाल, मामले में सक्ती पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!