इंटरस्कूल क्रिकेट मैच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर ने डीपीएस चाम्पा को हराया

इंटरस्कूल अंडर 14 जो कि जिला क्रिकेट संघ के तरफ से अयोजित किया जा रहा है। जिस्मे आज ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की टीम ने डीपीएस चापा के सामने 50 ओवर में 297 का लक्ष्य रखा, जिसमें टीम के कप्तान समर और रियान की सलामी जोड़ी ने तबाद तोड़ बल्लेबाजी करते हुए समर ने 21 या रियान ने 42 रनों की तबादतोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर पे खड़े किया .समर के आउट होते ही उजैर अंसारी तबादतोड़ बल्ले बाजी करते हुए 66 रनो की परी खेली, साथ ही साथ 4 विकेट भी लिए।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

अधिश्ट टीम के मुख्य गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, साथ ही अर्जुन ने मैच की शुरुआत से 1 विकेट लेकर डीपीएस चंपा की टीम पे दबाओ बनाए रखा. वैभव जो कि टीम के सबसे छोटे उम्र के खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने बल्लेबाजी से हिमांशु के साथ पार्टनरशिप बनाई, साथ ही साथ अपनी फील्डिंग से डीपीएस की टीम के रनो को रोके रखा और अंत में उज़ैर ने डीपीएस की टीम का आखिरी विकेट लेकर अपनी टीम को पकड़ लिया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

टीम
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की टीम को जीत दिलाई। और आज के मैच के “मैन ऑफ द मैच” भी बने टीम के कोच आशीष राउत (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) गेंदबाजी कोच मयंक दिव के पर्यवेक्षण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के अच्छे खेल को देखते हुए ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक अग्रवाल, प्रिंसिपल श्रीमती। सोनाली सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी साथ ही टीम का मनोबल भी बढ़ाया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!