जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव में राजस्व विभाग की टीम ने प्रतिबंधित अर्जुन लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद दोनों ट्रैक्टर को पामगढ़ थाना के सुपुर्द किया गया है.
दरअसल, राजस्व विभाग की टीम को कमरीद गांव में 2 ट्रैक्टर में प्रतिबंधित अर्जुन लकड़ी भरे होने और लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना मिली. फिर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने कमरीद गांव पहुंचकर कार्रवाई की और प्रकरण को एसडीएम को सुपुर्द कर दिया है.