Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 23 दिसम्बर को होगा राज्य स्तरीय ‘किसान महोत्सव’, सम्मानित किए जाएंगे छत्तीसगढ़ के किसान, पत्रकार और किसान स्कूल को मदद करने वाले लोग

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय ‘किसान महोत्सव’ का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 9 किसानों, 9 पत्रकारों समेत किसान स्कूल को मदद करने वाले 9 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. आयोजन को लेकर किसान स्कूल परिवार ने तैयारी शुरू कर दी है.



इस संबंध में किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव व संरक्षक समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि बहेराडीह में स्थापित देश का पहला किसान स्कूल में सोमवार 23 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय किसान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में किसान और नन्हें-मुन्हे बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जायेगी, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के 9 किसान, 9 पत्रकार और किसान स्कूल को मदद करने वाले 9 लोगों का सम्मान किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

विलुप्त चीजों को सहेजने सबकी भागीदारी जरूरी
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संग्रहालय में विलुप्त चीजों को सहेजकर रखा जा रहा है, जिसे ‘धरोहर’ का नाम दिया गया है। किसान स्कूल परिवार ने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य के किसानों से आग्रह किया है कि 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आयोजित किसान महोत्सव में घर में बेकार पड़े अनुपयोगी विलुप्त चीजों को साथ लाएं और किसान स्कूल के संग्रहालय में अपने नाम पर दर्ज कराएं, ताकि विलुप्त चीजों को संग्रहित किया जा सके।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

error: Content is protected !!