सक्ती. चंद्रपुर पुलिस ने हरदी गांव से देशी और विदेशी शराब की बिक्री करने वाली महिला आंजन पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला आंजन पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरदी गांव के बृजलाल पटेल की पत्नी आंजन पटेल देशी और विदेशी शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रही है. फिर इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और शराब बेचने वाली महिला आंजन पटेल के कब्जे से 38 सौ 80 रुपये की शराब और बिक्री की रकम 6 सौ 20 रुपये को जब्त करके गिरफ्तार किया है.