जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा नगर मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. यहां महासमुंद के पूर्व चुन्नीलाल साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े मौजूद थे.
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया और जीत का मंत्र दिया गया. सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता से कार्य करने और अध्यक्ष शांति भारते के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए कार्य करने आव्हान किया. यहां कार्यकर्ताओं ने भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने और जीत दर्ज कराने का संकल्प लिया.