राहौद. नगर पंचायत राहौद में कांग्रेस ने अनिता संतोष गुप्ता को अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी द्वारा वार्डों में जाकर घर-घर प्रचार किया जा रहा है. प्रचार के दौरान लोगों की समस्या पर भी चर्चा की जा रही है और जनसमर्थन मिलने के बाद उन समस्याओं को दूर करने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी अनिता संतोष गुप्ता और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भी मोहल्लों में जाकर बैठक ली जा रही है. बैठक में मोहल्ले की समस्याओं पर चर्चा कर उस पर कार्य करने का आश्वासन दिया जा रहा है.
आपको बता दें, अनिता गुप्ता, नगर पंचायत राहौद के पूर्व अध्यक्ष संतोष गुप्ता की पत्नी है, जिन्हें इस नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है.