सक्ती जिले की चंद्रपुर नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी अपनी पत्नी के साथ मां चंद्रहासिनी मंदिर पहुंचकर माता के सामने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. सक्ती जिले में भाजपा ने 3 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. चंद्रपुर नगर पंचायत में 18 वार्ड में से 8 जगहों पर भाजपा के पार्षदों ने जीत हासिल की है.
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि यह जीत आम जनता की जीत है. नगर पंचायत चंद्रपुर में मूलभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया है.