Sakti News : जैजैपुर और भोथीडीह में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं को खिलाई गई दवाई, जैजैपुर बीएमओ सहित स्टॉफ रहे मौजूद

सक्ती. जिले में राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया है. जैजैपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम और भोथीडीह के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को कृमि से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. साथ ही, उन्हें दवाई भी खिलाई गई. इस दौरान जैजैपुर BMO डॉ. उमाशंकर साहू, बीपीएम मरकान्त बंजारे, डॉ. संजीव अहिरवार, डॉ. प्रतिभा अहिरवार, रामायण प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

जैजैपुर बीएमओ डॉ. उमाशंकर साहू ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है. ऐसे लक्षण के प्रति माता-पिता को जागरूक रहना चाहिए. कृमि के कारण बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और खाने में रूचि घटती है. बच्चे अधिक भोजन करते हैं, लेकिन शरीर में नहीं लगता. इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आज छात्र-छात्राओं को दवाई खिलाई गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!