Sakti News : जैजैपुर और भोथीडीह में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं को खिलाई गई दवाई, जैजैपुर बीएमओ सहित स्टॉफ रहे मौजूद

सक्ती. जिले में राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया है. जैजैपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम और भोथीडीह के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को कृमि से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. साथ ही, उन्हें दवाई भी खिलाई गई. इस दौरान जैजैपुर BMO डॉ. उमाशंकर साहू, बीपीएम मरकान्त बंजारे, डॉ. संजीव अहिरवार, डॉ. प्रतिभा अहिरवार, रामायण प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल...

जैजैपुर बीएमओ डॉ. उमाशंकर साहू ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है. ऐसे लक्षण के प्रति माता-पिता को जागरूक रहना चाहिए. कृमि के कारण बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और खाने में रूचि घटती है. बच्चे अधिक भोजन करते हैं, लेकिन शरीर में नहीं लगता. इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आज छात्र-छात्राओं को दवाई खिलाई गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!