ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में वसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में वसंत पंचमी के पावन पुनीत अवसर पर विद्या बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मॉं सरस्वती जी की पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से पूजा अर्चना की गयी। पंडित राकेश तिवारी जी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना करवायी गयी। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थीगण, एडमिन स्टाफ, गु्रप डी स्टाफ उपस्थित रहे। वसंत पंचमी के महत्व के विषय में शिक्षिकों द्वारा बताते हुए कहा गया कि इस दिन शीत ऋतु के समापन पश्चात्, वसंत ऋतु का आगमन पर माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है। यह दिन होली पर्व के 40 दिन पूर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Road Accident : खम्भे से बाइक टकराई, युवक की मौत, बलौदा क्षेत्र का मामला

जिस प्रकार पृथ्वी अपना श्रृंगार पीले फूलो से करता है उसी प्रकार संस्था में उपस्थित समस्त संस्थागत कर्मचारी एवं विद्यार्थियों द्वारा पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती के समक्ष पीत वर्ण सामग्री का भोग लगा कर पूजा अर्चना की गईं। इस अवसर पर कक्षा-छठवीं ब की छात्रा वृष्टि टंडन द्वारा माँ सरस्वती के मधुर गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-चौथीं ‘ब‘ की छात्रा पेहर पाटनी द्वारा संगीत की धुन में सम्मोहित करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-ग्यारहवीं एवं बारहवीं की छात्रा सौम्या तिवारी एवं वाणी प्रिया तिवारी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था के संगीत शिक्षक हेमंत गर्धंव द्वारा भक्तिमय भजन प्रस्तुत किया गया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir RoadBlock FIR : मजदूर के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने वाले जनपद सदस्य और सरपंच समेत 10 नामजद लोगों एवं अन्य के खिलाफ FIR, जांजगीर का मामला...

वसंत पंचमी के अवसर पर संस्था संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा शुभकामनाएँ देते हुए समस्त संस्थागत कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना के पश्चात् समस्त विद्यार्थियों को एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने एक साथ प्रसाद का आनंद उठाया। वसंत पंचमी कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ, ग्रुप डी स्टाफ एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!