सक्ती. रमजान के पावन अवसर पर आज शाम 6 बजे रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा सक्ती के जामा मस्जिद में आयोजित किया गया. जिसमें सभी मुस्लिम भाइयों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था और गुलाब फूलों से सभी मुस्लिम भाइयों का अभिनंदन नपा अध्यक्ष एवं साथियों के द्वारा किया गया. सभी मुस्लिम भाइयों ने नगर पालिका अध्यक्ष का फुल माला से इस्तकबाल किया और कहा कि आपका सहयोग और साथ हमेशा हमारे समाज को मिलते आया है और आगे भी आपसे हमारा समाज ऐसे ही सहयोग की उम्मीद रखता है।
रोजा इफ्तार पार्टी में दिगंबर चौबे, कमलेश अग्रवाल, कमल शर्मा, किशन, पवन गोयल, सत्येंद्र, राहुल अग्रवाल, पार्षद वार्ड नंबर 15 रिक्की सेवक, दीनू शर्मा, पार्षद वार्ड 17 ताहिर कवर, पार्षद वार्ड 3 लालू प्रधान, सोनू कुरैशी, महबूब भाई जान, असलम खान, पप्पू खान, गुलाम मनिहार, तैयब अली रिजवी, लाला खान, नवी गुरुजी, मौलाना नजीब, साजिद खान उपस्थित रहे.