जांजगीर-चाम्पा. सारागांव नगर पंचायत में अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है. यहां अध्यक्ष छबीलाल सूर्यवंशी की जीत हुई है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर दिलेश्वर राठौर ने 13-03 के अंतर से जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी.
आपको बता दें, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का सारागांव गृहनगर है. यहां लगातार कांग्रेस की जीत होती आ रही है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भी अपनी जीत का क्रेडिट नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत को दिया है और नगर में विकास का संकल्प लिया है.