Janjgir News : विवेक सिसोदिया नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

जांजगीर चांपा. विधायक ब्यास कश्यप ने कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारी और अनुभवी पूर्व पार्षद विवेक सिंह सिसोदिया को अपना प्रतिनिधि बनाया है। नगर के हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले श्री सिसोदिया नगर विकास के कार्यों में अधिकतम सहयोग देने कृत संकल्पित विधायक श्री कश्यप और नगरपालिका के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करेंगे।



श्री सिसोदिया को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पैगवार, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, महामंत्री अजीत सिंह राणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पप्पू महराज,ऋषि शर्मा, श्रीमती हेमलता राठौर, मुस्कान परवीन,वर्षा सिंह, मनोरमा पाटेकर, गार्गी तिवारी, संतोष भोपालपुरिया, दीपक अग्रवाल, पार्षदगण प्रिंस शर्मा, विष्णु यादव, श्रीमती जगदीश्वरी रवि सूर्यवंशी, देवराज सिंह चंदेल, श्रीमती रक्षा सिंह, श्रीमती रेखा सोनवान, विजय बंटी अग्रवाल, अक्षय टेकाम, अरमान खान सहित राजा सिद्दीकी, धीरज सिंह बैस, परमेश्वर निर्मले, प्रीतम कश्यप, सौरभ सिंह, सत्ता राठौर, भोलू यादव, संतोष गढ़वाल बबाई, अनिल चौरसिया, अनिल राठौर,एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश तिवारी, दुष्यंत यादव, गुड्डा आसना, गुड्डू पठान, नरसिंहा I’ve, अमर रोहिदास, मुन्ना सिंह, बजरंग कहरा सहित अन्य लोग ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, ओपीडी में विलंब से आने वाले चिकित्सकों पर नाराजगी व्यक्त की, अनुपस्थित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

error: Content is protected !!