Kisaan School : किसान स्कूल में सम्पन्न हुआ गायत्री यज्ञ, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की मनी चौथी पुण्यतिथि

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह में स्थित भारत का पहला किसान स्कूल, जहां वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की चौथी पुण्यतिथि पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में सिवनी-चाम्पा के रामाधार देवांगन और बहेराडीह के श्रवण कुमार कश्यप द्वारा विश्व कल्याण के लिए शांति मंगल पाठ किया गया. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव व संरक्षक डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि किसान स्कूल में प्रतिवर्ष स्व. कुंजबिहारी साहू की पुण्यतिथि पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाता है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

इस दौरान गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता सिवनी-चाम्पा निवासी रामाधार देवांगन और बहेराडीह के श्रवण कुमार कश्यप के द्वारा विश्व के कल्याण के लिए मंत्रोच्चार के साथ शांति मंगल पाठ किया जाता है, वहीं उनकी जयंती पर किसान स्कूल में प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, भाजी महोत्सव, कृषक संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कृषि क्षेत्र में अन्य कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

इस अवसर पर किसान स्कूल परिवार की श्रीमती पुष्पा यादव, साधना यादव, पिंटू कश्यप, श्रवण कुमार कश्यप, उर्मिला यादव, राजाराम यादव और अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

error: Content is protected !!