Janjgir Meeting : छग मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे जांजगीर, अफसरों और मछुआ समिति के लोगों की बैठक ली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला पंचायत में छग मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने जिले के मछुआ समिति के लोगों की बैठक ली. बैठक में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अफसरों और मछुआरों से चर्चा की गई. इस दौरान कुछ मछुआरों ने समस्या से अवगत कराया, जिसे अध्यक्ष ने निराकरण किया.



इसे भी पढ़े -  Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

मीडिया से बात करते छग मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने कहा कि छग सरकार ने मछुआरों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह की योजना बनाई है, जिसका लाभ मछुआरों को मिल रहा है. जांजगीर-चाम्पा जिले में कुछ कमी है, उसे दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

Related posts:

error: Content is protected !!