Sakti Accident : लटेसरा गांव के स्वागत द्वार के सामने कार की ठोकर से बच्चे और मां को आई चोट, ठोकर मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. चंद्रपुर के लटेसरा गांव के स्वागत द्वार के सामने कार की ठोकर बच्चे और उसके मां को चोट आई है. मामले में पुलिस ने ठोकर मारने वाले कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, लटेसरा गांव के बांछो सिदार का बेटा और बहू, नाती बाइक से सपोस जाने निकले थे. लटेसरा के स्वागत द्वार के पास कुछ सामान भूल जाने पर वहीं पर खड़े थे और गांव के एक अन्य व्यक्ति को सामान लेने भेजे थे. इस दौरान डभरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बांछो सिदार के बेटे, बहु और नाती को ठोकर मार दिया. ठोकर की वजह से उसकी बहु और नाती को चोट आई है. फिलहाल, मामले में चंद्रपुर पुलिस ने ठोकर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : सास पर प्राणघातक हमला, शराब के नशे में दामाद ने घटना को दिया अंजाम, आरोपी दामाद गिरफ्तार

error: Content is protected !!