Janjgir School Bus Accident : हसदेव स्कूल की बस ने बाइक सवार शख्स को कुचला, हुई मौत…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के देवरहा गांव में हसदेव स्कूल की बस ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया और हादसे में उसकी मौत हो गई है. मृतक का नाम जगदीश यादव है, जो भादा गांव का रहने वाला था और दूध बेचने का काम करता है. घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया. मामले में पुलिस द्वारा जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : यूसीमास राज्य प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा के बच्चों ने चैंपियन बनकर जीती ट्रॉफियां एवं बने यूसीमास ग्रेजुएट, योगिता साहू और आगमन अग्रवाल को मिली चैंपियन ट्रॉफी...

दरअसल, हसदेव स्कूल की बस, बच्चों को छोड़ने निकली थी. देवरहा गांव में खदान के पास बस पहुंची थी कि बाइक सवार जगदीश यादव, बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार को बीडीएम अस्पताल चाम्पा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

error: Content is protected !!