जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले फरार आरोपी शिवरात्रि चंदेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी शिवरात्रि, नगर पंचायत राहौद का रहने वाला है. मामले में पुलिस द्वारा 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
दरअसल, 29 अप्रेल को भैसों गांव की सागौन बाड़ी में 42 मवेशी की तस्करी करते पकड़े गए थे. इस दौरान 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें 2 नाबालिग भी थे. इधर, एक अन्य आरोपी शिवरात्रि चंदेल फरार था, जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.