JanjgirChampa Big News : जिला प्रशासन की जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक ही रात में 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई, ट्रैक्टर, हाइवा और जेसीबी वाहन पर कार्रवाई, नदियों में रेत के उत्खनन पर कार्रवाई, खनिज विभाग के साथ टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई, पुलिस बल रहा मौजूद, कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करने दिए थे निर्देश…

जांजगीर-चाम्पा. जिला प्रशासन ने जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है और एक ही रात में 50 से ज्यादा रेत परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई की है. खनिज विभाग की टीम के साथ तहसीलदारों ने कार्रवाई की है. कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद, टास्क फोर्स बनाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल मौजूद था.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : नगरदा पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जब्त

प्रशासन की टीम ने चाम्पा में 1 हाईवा, बिर्रा में 16 ट्रैक्टर और बलौदा क्षेत्र में 8 टैक्टर, 1 टिप्पर समेत 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कम्प है. जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!