जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा स्थित बीडीएम अस्पताल में युवक के शव का डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करने से इंकार करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. कई घण्टे बाद भी डॉक्टर जब नहीं पहुंचे तो परिजन आक्रोशित हो गए. बीडीएम अस्पताल चाम्पा के डॉक्टर द्वारा जांजगीर क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत होने की बात करते हुए पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया गया. फिर क्या था, परिजन, ग्रामीण भड़क गए और हंगामा किया. बाद में, चाम्पा एसडीएम और एसडीओपी को मामले की जानकारी दी गई, तब जाकर डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने हामी भरी. इस दौरान करीब 3 घण्टे तक हंगामा जारी था.
दरअसल, बहेराडीह गांव के युवक अरविंद यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. हसदेव नदी के गेमन पुल में हादसा हुआ, जो जांजगीर क्षेत्र में आता है, वहीं शव को चाम्पा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन परिजन और ग्रामीण का गुस्सा तब और बढ़ गया, जब डॉक्टर ने जांजगीर क्षेत्र में घटना होने से पीएम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद मामला गरमा गया और परिजन, ग्रामीणों ने हंगामा करते नाराजगी जाहिर की.