जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने तलवार लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. मामले में उसके कब्जे से तलवार को जब्त किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बलवंत भार्गव बुडगहन बस स्टैंड के पास तलवार लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसे तलवार के साथ पकड़ा, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है.