जांजगीर-चांपा. सारागांव थाना क्षेत्र के नकटीपारा के पास कार अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई. कार में 3 लोग सवार थे और तीनों लोग नकटीपारा से पचोरी गांव जा रहे थे. इसी दौरान घटना हुई है. हादसे में तीनों लोगों को मामूली चोट आई है.
जानकारी के अनुसार, नकटीपारा से तीन लोग कार में सवार होकर पचोरी गांव जा रहे थे, तभी नकटीपारा के कुछ दूरी पर पहुंचे हुए थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और कार नाली में उतर गई. कार में 3 लोग सवार थे और तीनों लोगों को चोट आई है.