Kharod Temple : सावन का पहला सोमवार, भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, छग की काशी के नाम से है विख्यात…

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी खरौद में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. छग की काशी के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी खरौद में भगवान लक्ष्मणेश्वर विराजित हैं, जहां दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन की बड़ी मान्यता है. यहां लक्षलिंग में एक लाख चावल चढ़ाया जाता है और दर्शन के लिए छग के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी भक्त यहां आते हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti Thief Arrest : 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की चोरी करने वाले 3 आरोपी सक्ती पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से 5 नग चैनल गाटर, परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त, भेजे गए जेल, सक्ती के रहने वाले तीनों आरोपी

error: Content is protected !!