जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी खरौद में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. छग की काशी के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी खरौद में भगवान लक्ष्मणेश्वर विराजित हैं, जहां दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन की बड़ी मान्यता है. यहां लक्षलिंग में एक लाख चावल चढ़ाया जाता है और दर्शन के लिए छग के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी भक्त यहां आते हैं.