जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के महंत गांव में शहीद रामकुमार कश्यप की 14वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया. यहां विधायक व्यास कश्यप भी पहुंचे और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं उनकी स्मृति में पौधरोपण भी किया गया.
आपको बता दें, 2 अगस्त 2011 में बीजापुर में रामकुमार कश्यप, नक्सल घटना में शहीद हुए थे. 2016 में महंत गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई. इस तरह हर वर्ष 2 अगस्त को शहीद रामकुमार कश्यप को पुण्यतिथि पर नमन किया जाता है. महंत गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल का नामकरण शहीद रामकुमार कश्यप के नाम पर किया गया है.