सक्ती. सक्ती पुलिस ने बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार दो आरोपी, नवापारा खुर्द और एक आरोपी, कंचनपुर का रहने वाला है. आरोपियों से पुलिस ने 2 चाकू और 1 तलवार को जब्त किया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्ती के बस स्टैंड के पास तीन युवक चाकू और तलवार लहराकर घूमा रहे हैं और बस स्टैंड के लोगों को डरा धमका रहे हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र यादव उर्फ दाऊ के पास से एक तलवार, वाजिद खान उर्फ राजू व अनिल यादव उर्फ पिंटू के पास से 2 चाकू को जब्त करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.