Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

सक्ती. सक्ती पुलिस ने बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार दो आरोपी, नवापारा खुर्द और एक आरोपी, कंचनपुर का रहने वाला है. आरोपियों से पुलिस ने 2 चाकू और 1 तलवार को जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्ती के बस स्टैंड के पास तीन युवक चाकू और तलवार लहराकर घूमा रहे हैं और बस स्टैंड के लोगों को डरा धमका रहे हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र यादव उर्फ दाऊ के पास से एक तलवार, वाजिद खान उर्फ राजू व अनिल यादव उर्फ पिंटू के पास से 2 चाकू को जब्त करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

error: Content is protected !!