जांजगीर-चाम्पा. जिले में 3 लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई. पहली घटना खोखसा फाटक में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई. दूसरी घटना भड़ेसर में तालाब में डूबने से पुर्जन सिंह की मौत हो गई. तीसरी घटना झलमला गांव की महिला बिसाहिन बाई की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, तागा गांव की महिला नगीना बाई, गया जाने खोखसा रिश्तेदार के घर जा थी, तभी खोखसा फाटक में ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. इसी तरह भड़ेसर गांव के पुरंजन सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इधर, मूलमुला थाना क्षेत्र के झलमला गांव की महिला विषहीन बाई की भी तालाब में डूबने से मौत हुई है.