कंवर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं कौशल्या देवी साय, अमर सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री के गृहग्राम में भेंट कर दी बधाई

जांजगीर चाम्पा. जिले के सक्रिय नेता एवं जशपुर जिला भाजपा संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया ने जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास ‘बगिया’ पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कौशल्या देवी साय को कंवर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अमर सुल्तानिया के साथ भाजपा नेता जितेंद्र खांडे एवं सुनील पाण्डेय भी उपस्थित रहे।



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे सीताराम वैष्णव

अमर सुल्तानिया ने कहा कि कौशल्या देवी साय को यह जिम्मेदारी मिलना न केवल कँवर समाज के लिए, बल्कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में समाज को नई दिशा मिलेगी और सामाजिक एकजुटता को बल प्राप्त होगा।

इस दौरान उन्होंने सम्मान स्वरूप शॉल भेंट कर अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। मुलाकात के दौरान प्रदेश एवं जिले से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। कौशल्या देवी साय ने शुभेच्छाओं के लिए आभार प्रकट करते हुए जनहित में सतत कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : अवैध धान पर की गई कार्रवाई, 293 बोरी अवैध धान जब्त
Tags:

error: Content is protected !!