



ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में संस्था संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में ज्ञान, विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती को समर्पित ’’वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा’’ का आयोजन भव्य एवं भक्तिमय वातावरण में किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे चारों ओर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं विधिवत पूजा-अर्चना पंडित राकेश तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराई गई। मंत्रों की गूंज और शंखध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पूजा में भाग लेकर माँ सरस्वती से ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। वसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पीले वस्त्र धारण किए, जो इस पर्व की विशेष पहचान माने जाते हैं। पीले पुष्पों, रंगोली और सजावटी वस्तुओं से विद्यालय परिसर अत्यंत आकर्षक लग रहा था। जिससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति आस्था और समर्पण की भावना और अधिक प्रबल हुई। साथ ही सरस्वती पूजा के सांस्कृतिक सत्र में विद्यार्थियों एवं संगीत शिक्षक श्री हेमंत गर्धंव द्वारा सरस्वती वंदना किया गया। विद्यालय की प्राचार्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और संस्कारों का प्रतीक है। पूजा उपरांत माँ सरस्वती को भोग अर्पित किया गया और तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सभी उपस्थित जनों ने अनुशासन और श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शांति, सौहार्द और भक्ति का वातावरण बना रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं विशेष रूप से पंडित राकेश तिवारी का आभार व्यक्त किया, जिनके द्वारा विधिपूर्वक पूजा संपन्न कराई गई। यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में एक स्मरणीय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम के रूप में याद किया जाएगा।






