Thief : सुपरवाइजर के किराए के मकान से हुई सोने-चांदी सहित लाखों की चोरी, थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में सुपरवाइजर के किराए के मकान से सोने-चांदी सहित लाखों की चोरी हुई है. मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है. चोर ने घर को सूना देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.



सुपरवाइजर चन्द्रकुमार पटेल ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि वह अकलतरा में किराए के मकान में रहता है. इसी दौरान वह किराए के मकान में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ गांव गया था. जब वह गांव से वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर से आलमारी में रखे सोने-चांदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!