जांजगीर-चाम्पा. 20 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी का नाम भुनेश्वर पाव है. मामला डभरा थाना क्षेत्र के रामपुर-किरारी गांव का है.
डभरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली, रामपुर-किरारी गांव में महुआ बिक्री की जा रही है और घर में रखा हुआ है. इस पर पुलिस टीम ने भुनेश्वर पाव के घर दबिश दी और 2 प्लास्टिक के डिब्बे में रखे 20 लीटर महुआ शराब को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आरोपी भुनेश्वर पाव के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.