Thief : घर से 5 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के छुहीपाली गांव के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा 5 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



डभरा पुलिस के मुताबिक, धनबाई बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से घर में ताला लगाकर गांव गई थी.

जब धनबाई बघेल गांव से वापस घर आई तो देखी कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाकर देखी तो कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था एवं पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात कीमती 40 हजार रूपए और 5 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!