जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के सिवनी मोड़ में हाइवा ने ई-रिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां से 2 घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने घटनाकारित हाइवा को निरुद्ध कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, हाइवा कोरबा की ओर से आ रहा था और चाम्पा की ओर से ई-रिक्शा और बाइक जा रही थी. इस दौरान सिवनी मोड़ के पास हाइवा ने ई-रिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.