सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के झींका गांव में अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर के 2 हल और 1 कोपर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झींका गांव के गुहाराम रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ट्रैक्टर के हल और कोपर मंदिर तालाब के पास रखे थे, जिसे किसी अज्ञात चोरों के द्वारा 2 हल और एक कोपर की चोरी कर ली गई है. मामले में नगरदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.