पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन 29 जून को

जांजगीर-चाम्पा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 29 जून को पेट्रोल डीजल के मूल्यों हो रही अभूतपूर्व वृद्धि को लेकर स्थानीय कचहरी चौक जांजगीर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि लॉक डॉउन के दौरान पिछले तीन माह में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार हो रही अनुचित वृद्धि ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा और परेशानियां दी हैं। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। इस महत्वपूर्ण विषय पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 29 जून को स्थानीय कचहरी चौक में धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। सभी वरिष्ठ नेताओं जिला व नगर के कांग्रेस पदाधिकारियों और कांग्रेस के आनुषंगिक संगठन महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एन एस यू आई सहित सभी प्रकोष्ठ एवं विभाग के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने की है।



error: Content is protected !!