जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया गांव में बहु वर्षा शांडिल्य ने अपनी सास जानकी शांडिल्य से मारपीट की है. पुलिस ने मारपीट करने वाली बहु वर्षा शांडिल्य के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, लटिया गांव की महिला जानकी शांडिल्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पति से बातचीत कर रही थी. कुछ देर बाद उसकी बहु वर्षा शांडिल्य ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से मारपीट की. इससे सास जानकी शांडिल्य के हाथ, सिर में चोट आई है. मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाली बहु वर्षा शांडिल्य के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.