हाईटेंशन लाइन के टूटे तार ने पल भर में दो परिवारों की खुशियां जला डालीं। मृतक बबलू की दो जुलाई को शादी थी। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था, लेकिन सोमवार शाम हुए हादसे के बाद घर में मातम है। इस दर्दनाक हादसे के बारे में जिसने भी सुना, वो सहम गया।
रोते-बिलखते बहादुरपुर सेहरा मऊ निवासी बबलू के पिता अमरीक ने बताया कि उनके 21 वर्षीय पुत्र बबलू की शादी को लेकर तैयारियां जोरों के साथ की जा रही थीं। रिश्तेदारी कहां-कहां थी, बबलू को नहीं पता था। लिहाजा वह मां बिंदिया के साथ शनिवार सुबह कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। रविवार को वह अपनी बहन मंजू के घर ललपुरवा नीमगांव पहुंचा।
सोमवार दोपहर को बबलू, बहन मंजू, मां बिंदिया, भांजा अनमोल और भांजी खुशी बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे की खबर के बाद बबलू के पिता की आंखों के आंसू थमते नहीं दिखाई दे रहे थे। घटनास्थल पर नीचे गिरे हाईटेंशन लाइन के तार से रोड के दूसरी ओर खाई में खड़ी खरपतवार में भी आग लग गई।
डीएम ने बबलू के पिता को सांत्वना दी
हादसे की खबर मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ अजेंद्र यादव, तहसीलदार सुखबीर सिंह, एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार सुखबीर सिंह आदि अधिकारी पहुंचे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बबलू के पिता अमरीक को सांत्वना दी और हिम्मत बंधाई।
जो भी इस हादसे का जिम्मेदार है… होगी कार्रवाई: डीएम
हादसे की सूचना पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा घटनास्थल पहुंच गए थे। दोनों अफसरों ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। ऊर्जा निगम को दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।डीएम-एसपी सीधे जिला चिकित्सालय ओयल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से भर्ती महिला और बच्ची की कुशलक्षेम जानी।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हैदराबाद थाना क्षेत्र में हृदय विदारक दुर्घटना हुई है। डीएम ने कहा कि तार टूटा नहीं, बल्कि पोल से नीचे गिरा है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए ऊर्जा निगम के अफसर करेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी।
हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे के इंसुलेटर से तार उतर गया था, जिनमें करंट दौड़ रहा था। प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि बाइक तार में फंस गई, जिससे हादसा हुआ है। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। दो झुलस गए हैं। घटना की जांच होगी। -महेंद्र बहादुर सिंह, डीएम
हादसा दर्दनाक है। गोला मोहम्मदी फीडर की हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से तार गिरने से हादसा हुआ है। यह लाइन मरम्मत कार्य के अंतर्गत है। -राज नारायण, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड गोला
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें