JanjgirChampa Big Update : हसदेव नदी में 2 युवकों के बहने का मामला, 24 घण्टे बाद 1 युवक का शव मिला, दूसरे युवक की खोजबीन कर रही SDRF की टीम, रेस्क्यू शुरू की, देवरी पिकनिक स्पॉट में हुआ है हादसा

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में 2 युवक बह गए थे, जिसमें 24 घण्टे बाद 1 युवक लिखेश उर्फ सूरज पटेल का शव मिला है और दूसरे युवक खुशेन्द्र बरेठ की तलाश की जा रही है. मौके पर बिलासपुर से SDRF की टीम आज साढ़े 8 बजे पहुंची है और रेस्क्यू कर रही है. देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में पहले भी कई घटना हो चुकी है और कई लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद, जिला प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट में कोई माकूल व्यवस्था नहीं की है, केवल चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं, वहीं पिकनिक स्पॉट में पहुंचने वाले लोग भी लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से ऐसी घटना नहीं रुक रही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

दरअसल, 19 अक्टूबर को खुशेन्द्र बरेठ का जन्मदिन था और कापन गांव के 13 युवक, कल 20 अक्टूबर को पिकनिक मनाने देवरी पहुंचे थे, जहां नहाते वक्त लिखेश पटेल और खुशेन्द्र बरेठ, हसदेव नदी में बह गए थे. कल, दोस्तों ने अपने स्तर पर खोजबीन की थी, फिर पुलिस को सूचना दी गई थी. यहां DDRF की टीम पहुंची थी, लेकिन शाम होने की वजह से रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका था. आज बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंची है, फिर 18 घण्टे बाद रेस्क्यू शुरू हो सका था. हसदेव नदी में बहे 2 युवकों में से 1 युवक का शव 24 घण्टे बाद मिला है, वहीं दूसरे युवक का पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!