Sanju Samson के अलावा दो खिलाड़‍ियों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20I में डुबोया, डरबन में हीरो बनकर छाए ‘सूर्या के कुल 3 सितारे’

संजू सैमसन के शतक के बाद भारतीय स्पिनर्स के उम्‍दा प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने पहले टी20 में जीत हासिल की। डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया।



इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में संजू सैमसन के अलावा रवि बिश्‍नोई और वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। शानदार बैटिंग के लिए संजू को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

संजू सैमसन ने लगाया शतक
सलामी बल्‍लेबाज संजू सैमसन ने शतक लगाकर भारत की जीत की नींव रखी।
विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 214 की बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 107 रन की धुंआधार पारी खेली।

इसे भी पढ़े -  IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा

इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 10 छक्‍के भी लगाए।
संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक और 47 गेंदों पर शतक ठोका।
काबायोमजी पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने संजू सैमसन का शानदार कैच लपककर उनकी इस पारी का अंत किया।

वरुण चक्रवर्ती ने की किफायती गेंदबाजी
भारत के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी की। उन्‍होंने 6.20 की इकॉनमी से 4 ओवर सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वरुण ने रयान रिकेलटन को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद उन्‍होंने हेनरिक क्‍लासेन को अक्षर पटेल और डेविड मिलर को आवेश पटेल के हाथों कैच आउट कराया। रयान ने 11 गेंदों पर 21 रन, क्‍लासेन ने 22 गेंदों पर 25 रन और मिलर ने 22 गेंदों पर 18 रन बनाए।

इसे भी पढ़े -  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

रवि बिश्‍नोई की गुगली ने किया कमाल
वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्‍पिनर रवि बिश्‍नोई का भी भरपूर साथ मिला। डरबन ने बिश्‍नोई की गुगली का कमाल देखने को मिला। उन्‍होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 7 की इकॉनमी से 28 रन खर्च किए। इस दौरान उनकी झोली में 3 विकेट आए। रवि बिश्‍नोई ने पैट्रिक क्रूगर और मार्को जानसेन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा उन्‍होंने एंडिले सिमलेन को LBW आउट किया।

इसे भी पढ़े -  जो रुट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ बेन डकेट ने क्रिकेट जगत में मचाया हाहाकार, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

Related posts:

error: Content is protected !!